देहरादून, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 58 अध्यक्ष पदों पर जीत का दावा किया है। वहीं नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) इस दावे को गलत करार दिया है। हालांकि अभाविप ने जीते हुए 57 महाविद्यालयों के अध्यक्षों की सूची भी जारी की है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने देहरादून में मीडिया से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहां कि छात्र संघ चुनाव में सरकार व पुलिस के साथ मिलकर विद्यार्थी परिषद ने धांधली की। विद्यार्थी परिषद जो दावा कर रहा है, वह गलत है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 96 महाविद्यालय में चुनाव हुए जिसमें से चार में चुनाव निरस्त हो गए। 34 महाविद्यालय में एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर परचम लहराया, 18 महाविद्यालय में निर्दलीयों के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। परिषद ने 58 छात्र संघ अध्यक्षों पर जीत का दवा किया है, वह गलत है।
वहीं अभाविप ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्षों की सूची जारी की है। सूची में कॉलेज के नाम व छात्र संघ अध्यक्षों के नाम हैं। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में अध्यक्ष पद पर आकाश खत्री, पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में अध्यक्ष मयंक भट्ट, शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय, डोईवाला में अध्यक्ष अमित कुमार, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में सौरभ शर्मा समेत 58 नाम सूची में शामिल हैं। अभाविप ने कहा कि एनएसयूआई अपनी हार छुपा रही है।
——————–
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
