Delhi

डूसू चुनाव के लिए एनएसयूआई ने जारी किया दोहरा घोषणा पत्र

एनएसयूआई के उम्मीदवार घोषणा पत्र लॉन्च करते हुए।

नई दिल्ली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों से पहले कांग्रेस की छात्र इकाई संगठन एनएसयूआई ने शुक्रवार को मुख्य और महिला घोषणा पत्र जारी किया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि संगठन 4-0 की जीत के प्रति आश्वस्त है और छात्रों के असल मुद्दों पर काम करेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने एनएसयूआई मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्य घोषणा पत्र में शुल्क वृद्धि की वापसी, एनईपी 2020 का विरोध, हॉस्टल सुधार, पारदर्शी परीक्षा प्रणाली, छात्रवृत्तियां, किफायती परिवहन और 12 दिन की मासिक धर्म छुट्टी जैसे वादे शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि महिला घोषणा पत्र में उत्पीड़न के खिलाफ शून्य सहिष्णुता, सुरक्षित परिसर, 24 घंटे सातो दिन आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, परामर्श केंद्र और लिंग-संवेदनशीलता कार्यशालाएं शामिल की गई हैं।

उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र एनएसयूआई को छात्रों के बीच मजबूत पकड़ बनाने का अवसर दे सकता है। एनएसयूआई का पैनल नंबर 5225 है, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए जोस्लिन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष के लिए राहुल झांसला, सचिव पद के लिए कबीर और संयुक्त सचिव के लिए लवकुश बधाना उम्मीदवार हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं देवेंद्र यादव, रागिनी नायक और पूर्व डूसू अध्यक्ष रोनक खत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top