
नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावद के लिए इस बार कांग्रेस की छात्र विंग नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने गुरुवार को जाेश्लिन नंदिता चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अगर वह जीत जाती हैं तो डूसू को 17 साल बाद कोई महिला अध्यक्ष मिलेगी। पिछली बार 2008 में किसी महिला को छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया था। डूसू चुनाव 18 सितंबर को और मतगणना 19 सितंबर को होगी। इस चुनाव में लगभग 2.75 लाख छात्र वोट डालेंगे।
एनएसयूआई ने अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल झांसला, सचिव के लिए कबीर, और संयुक्त सचिव के लिए लवकुश भड़ाना को अपना उम्मीदवार बनाया है। एनएसयूआई ने कहा कि यह पैनल छात्रों की वास्तविक समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें महिला छात्राओं के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं।
पिछले वर्ष 2024 में एनएसयूआई के राैनक खत्री ने अध्यक्ष पद पर कब्जा किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
