Haryana

हिसार : गुजवि छात्रों की समस्याओं के हल के लिए एनएसयूआई ने कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन किया

कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे एनएसयूआई के नेता व कार्यकर्ता।

हिसार, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । एनएसयूआई (राष्ट्रीय छात्र संघ) की ओर से गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष रोहित दलाल ने किया। प्रदर्शन में हिसार यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भारत सोनी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे और छात्रों की मांगों का पूरा समर्थन किया। जिला अध्यक्ष रोहित दलाल ने साेमवार काे कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं के प्रति प्रशासन उदासीन बना हुआ है। छात्रावास, मेडिकल, परीक्षा परिणाम, फीस वृद्धि तथा मूलभूत सुविधाओं की कमी लम्बे समय से बनी हुई है। गुजवि एनएसयूआई अध्यक्ष विकास ने कहा कि अगर जल्द ही फीस कम नहीं की गई और छात्र सुविधाओं में सुधार नहीं हुआ तो एनएसयूआई यूनिट बड़ा आंदोलन शुरु करेगी। धरने पर गुजवि एनएसयूआई अध्यक्ष विकास, गुजवि एनएसयूआई चेयरमैन भागी राणा, अजय बॉक्सर, अंकित चोपड़ा, वरुण बच्ची, बिल्ला, हर्ष पंडित, टोनी पंडित, लाली, प्रियांशु यादव, रोनित घणघस, मयंक आदि उपस्थित रहे। एनएसयूआई के नेताओं ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि छात्र हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और छात्रों की हर लड़ाई सडक़ से लेकर प्रशासन तक पूरी मजबूती से लड़ी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top