Delhi

एनएसयूआई ने मतदान को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाए रखने की अपील की

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से डूसू चुनावों के दौरान मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने की अपील की।

एनएसयूआई ने कहा कि उन्हें कुछ कॉलेजों से मतदान व्यवस्था को लेकर छात्रों की चिंता की सूचनाएं मिली हैं। संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया कि हर कॉलेज में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जाए ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत हो सके।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि हम विश्वविद्यालय प्रशासन से अपेक्षा करते हैं कि चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हों। छात्र समुदाय का विश्वास बनाए रखना सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई छात्रों की आवाज को मजबूत करने और दिल्ली विश्वविद्यालय की लोकतांत्रिक परंपरा को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को डूसू चुनाव के लिए मतदान हो रहा है और 19 सितंबर को मतगणना होगी।

————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top