HimachalPradesh

आपदा में ग्रासरूट पर प्रभावितों की मदद कर रही है एनएसयूआई: अंशुल रावत

मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए एनएसयूआई के राज्य संगठन महासिचव।

मंडी, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । एनएसयूआई के नवनियुक्त संगठन महासिचव अंशुल रावत ने कहा कि मंडी जिला में भारी बारिश से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई ग्रासरूट पर प्रभावितों की मदद में जुटा हुआ है। यहां पत्रकारों से बात करते हुए अंशुल रावत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सोनी ठाकुर ने एनएसयूआई के संगठन महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी को वे निष्ठापूर्वक निभाएंगे। जिसके लिए एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी, आकाश चौधरी , प्रदेश अध्यक्ष सोनी ठाकुर, मुख्यमंत्री, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, प्रकाश चौधरी, सोहन लाल ठाकुर का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि एनएसयूआई छात्र हितों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को लेकर भी सक्रिय रूप से निभाने को सदैव तैयार रही है। जिसके चलते गत 30 जून से मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के चलते हो रही प्राकृति आपदा एवं त्रासदी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए एनएसयूआई के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर इस संकट की घड़ी में उनके मददगार बनकर आगे आ रहे हैं।

उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि आपदा की घड़ी में अपने आस पड़ो के लोगों की बिना किसी भेदभाव के सहयोग करें। उन्हाेंने कहा कि आपदा प्रभावितों की सरकार और सामाजिक संगठन एवं संस्थाएं सहयोग कर रही है, आप भी अपने स्तर पर सहयोग कर मानवता का परिचय दें।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top