Bihar

एनएसयूआई व युवा कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाया राहुल गांधी का 55 वां जन्म दिवस

राहुल गांधी जन्मदिन

सहरसा, 19 जून (Udaipur Kiran) । छात्र संगठन एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वधान में गुरुवार को स्टेशन परिसर में सेवा दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर गरीबों के बीच भोजन वितरण के पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा केक काट कर लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की 55 वां जन्मदिवस मनाया गया। आयोजन का नेतृत्व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मृणाल कामेश एवं मुख्य रूप से एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार के द्वारा किया गया।

इस सेवा दिवस सह भोजन वितरण कार्यक्रम में शामिल जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश झा ने कहा कि राहुल गांधी समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए आखिरी उम्मीद बन चुके हैं। शोषित, वंचित, पीड़ित के आवाज़ बन कर उभरे है। राहुल गांधी जिस तरह कश्मीर से कन्याकुमारी और मणिपुर से महाराष्ट्र तक यात्रा कर हर तबके के लोगों को न्याय दिलाने के लिए आवाज़ उठाए हैं।

एआई सीसी सदस्य केसर कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोक सभा ही नहीं बल्कि सड़क पर भी आम आदमी की आवाज़ बना कर लोगों के लिए लड़ रहे हैं। राहुल गांधी के द्वारा लगातार जाति जनगणना की मांग को देश के प्रधानमंत्री को मानने पर मजबूर कर दिया।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top