Uttar Pradesh

रायबरेली की घटना के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

रायबरेली की घटना के विरोध में करते एनएसयूआई के  कार्यकर्ता

वाराणसी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम की निर्मम हत्या को लेकर सियासत गरमाने लगी है। घटना को लेकर कांग्रेस हमलावर तेवर में है। मंगलवार को इस घटना को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकताओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के आगे मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने इस दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार जब से आई है तब से लगातार दलितों पर अत्याचार हो रहा है। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री वाल्मीकि जयंती पर छुट्टियों का आवाहन करते है। तो दूसरी तरफ प्रदेश में ऐसी घटना हो रहीं हैं। साफ नज़र आता है कि भाजपा सरकार संविधान विरोधी हैं। रायबरेली में युवा हरिओम की हत्या शर्मसार करने वाली हैं । हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

जिलाध्यक्ष शशांक शेखर ने कहा की हम सब राहुल गांधी के सिपाही हैं और प्रदेश में दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन बड़ा करेंगे। आज का प्रदर्शन हम अम्बेडकर प्रतिमा के पास गांधी वादी तरीके से किये है। समय आने पर हम सब कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से इकाई अध्यक्ष गौतम शर्मा, रोनिक सोनकर, रोहित सानू, सुमित सिंह, आसिफ, शशांक कुमार, हिमांशु पांडेय आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top