Madhya Pradesh

एनएसयूआई  कार्यकर्ता खाली मटके लेकर कुलगुरु के पास पहुंचे, आरजीपीवी कैंपस में पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा

नएसयूआई के कार्यकर्ता खाली मटके लेकर कुलगुरु के पास पहुंचे

भोपाल, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) कैंपस में पीने के पानी की समस्या काे लेकर बुधवार काे एनएसयूआई के कार्यकर्ता छात्राें के साथ कुलगुरू प्रो. राजीव त्रिपाठी के पास खाली मटके लेकर पहुंचे। इस दौरान एक मटके में छात्राें ने कुलगुरु ज्ञापन रखकर दिया और समस्या के समाधान की मांग की है।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने कहा कि लंबे समय से छात्रों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। छात्र कई दिनों से शिकायत कर रहे हैं। इसके बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिलाध्यक्ष तोमर ने कहा कि आरजीपीवी जैसे बड़े तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्रों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध न होना शर्मनाक है। यहां पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राएं दूरदराज इलाकों से आते हैं, लेकिन उन्हें सबसे मूलभूत सुविधा तक नहीं मिल रही है। कुलगुरु प्रो. राजीव त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपते वक्त प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार, प्रदेश महासचिव सैयद अल्तमस समेत अन्य NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह रखीं प्रमुख मांगें-

विश्वविद्यालय परिसर में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए।

सभी विभागों एवं छात्रावासों में वाटर कूलर और फिल्टर की मरम्मत एवं नई मशीनें लगाई जाएं।

छात्रों की मूलभूत सुविधाओं की नियमित निगरानी के लिए विशेष समिति का गठन किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top