
कठुआ, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जीडीसी महानपुर की एनएसएस इकाई ने 6 से 8 अक्टूबर 2025 तक दान उत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय अभियान का आयोजन किया। कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने बुजुर्गों और बच्चों के साथ उत्सव मनाया जिसका मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों को दान के कार्यों में संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित करना था।
इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) संगीता सूदन के नेतृत्व में एनएसएस अधिकारी डॉ. रूपाली जसरोटिया ने किया। यह अभियान उत्साही एनएसएस स्वयंसेवकों की एक टीम द्वारा अपने-अपने गाँवों के विभिन्न घरों में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय अभियान के दौरान कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने बुजुर्गों और बच्चों के साथ करुणा और सेवा की भावना से ओतप्रोत विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। वे अपने बुजुर्गों के साथ समय बिताते हैं और भजन गाने, उनकी कहानियां सुनने, खेल खेलने, डिजिटल कौशल सिखाने, नृत्य आदि जैसी गतिविधियों में व्यस्त रहते हैं। इसके अलावा स्वयंसेवक बच्चों के साथ भी समय बिताते हैं और उन्हें नृत्य, खेल, गायन आदि जैसी गतिविधियों में व्यस्त रखते हैं। नसीम दीदी प्रथम सेमेस्टर एनएसएस स्वयंसेवक ने न केवल बच्चों और बड़ों के साथ नृत्य किया और खेल खेले, बल्कि उन्हें वर्तमान समय में आवश्यक डिजिटल कौशल भी सिखाए। इसके अलावा शिवानी, पांचवें सेमेस्टर एनएसएस स्वयंसेवकों ने बुजुर्गों के साथ बातचीत की और उनकी कहानियाँ सुनीं। रुचिका शर्मा, तीसरे सेमेस्टर एनएसएस स्वयंसेवक ने बच्चों और बड़ों को मजेदार तरीके से व्यस्त रखा। उन्होंने न केवल हस्ताक्षर प्रतियोगिता का संचालन किया, बल्कि बड़ों के साथ एक घंटे का हस्ताक्षर सत्र भी आयोजित किया और उनकी पसंद के कई गाने गाए।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
