Uttar Pradesh

स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करने का एनएसएस एक सशक्त माध्यम : डॉ अरविंद मिश्र

एनएसएस का स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान वक्तागण एवं अन्य।

– राष्ट्रीय सेवा योजना ने मनाया स्थापना दिवस

प्रयागराज, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस (24 सितंबर) के तत्वावधान में बुधवार को ‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग’’ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय एनएसएस प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार मिश्र ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जीवन में जिम्मेदारियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उन्होंने राधाकृष्णन को उद्धृत करते हुए बताया कि हमें विश्वविद्यालय के छात्रों को समाज से जोड़ने का काम करना और विकसित भारत के राष्ट्र निर्माता तैयार करना है और एनएसएस हमारे स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण के लिए भली भांति तैयार करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 के लिए विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग क्विज के सम्बंध में स्वयंसेवकों को विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए माय भारत पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करते हुए कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आलोक कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना से जुड़े प्रकल्पों की चर्चा की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेफाक अहमद ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना से जुड़े व्यावहारिक एवं व्यक्तित्व विकास से जुड़े हुए पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेश कुमार यादव ने राष्ट्र निर्माण के ऐतिहासिक पहलुओं पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत स्वयंसेविकाओं द्वारा प्रस्तुत लक्ष्य गीत के साथ हुई। तत्पश्चात स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विविध आयामों पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेविका स्वाती पलक ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top