
मंडी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला के राजकीय महाविद्यालय निहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर शशि कुमार रहे, जिन्होंने युवाओं को सामाजिक सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर कर्म सिंह ने की। उन्होंने एनएसएस की वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी दी तथा एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी प्रमुख कार्यक्रमों और सेवाभावी कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर एनएसएस वॉलंटियर्स द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ में समूह गान, नाटक और लोकनृत्य आदि प्रस्तुत किए जिनमें सामाजिक संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर ऋषभ भारद्वाज प्रोफेसर रूपेश ठाकुर तथा सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष सुनील कुमार धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने एनएसएस वॉलंटियर्स के कार्यों की सराहना की और भविष्य में अधिक सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया और अंत में सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
