Haryana

हिसार : महारानी लक्ष्मीबाई काॅलेज में मनाया गया एनएसएस दिवस

रैली निकालते एनएसएस स्वयंसेविकाएं।
साइकिल रैली में उपस्थित प्रतिभागी।

हिसार, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भिवानी रोहिल्ला स्थित महारानी लक्ष्मीबाई काॅलेज

में एनएसएस दिवस के अवसर पर एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली का

शुभारंभ महाविद्यालय चेयरमैन भारत भूषण प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर किया।

चेयरमैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बुधवार काे कहा कि इस रैली के माध्यम से अधिक

से अधिक लोगों में पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

आदि विषयों पर जागरूकता लाने का प्रयास करना चाहिए। महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ. नीलम

प्रभा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख लक्ष्य समाजसेवा के माध्यम से विद्यार्थियों

के व्यक्तित्व का समुचित विकास करना है। इससे देश का युवा वर्ग जन-कल्याण की भावना

से राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ता है। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने कहा

कि एनएसएस का आदर्श वाक्य ‘नॉट मी बट यू’, लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निस्वार्थ सेवा

की आवश्यकता को पुष्ट करता है। महाविद्यालय एनएसएस प्रभारी श्रीमती ज्योति वर्मा के

नेतृत्व 85 स्वयंसेविकाओं ने महारानी लक्ष्मीबाई स्टेचू की सफाई की व प्रांगण स्थित

क्यारियों को सुव्यवस्थित भी किया।

सेवा पखवाड़ा के तहत हवाई अड्डा परिसर में साइकिल रैली आयोजित

हिसार। हरियाणा एयरपोर्ट्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड

एवं नागर विमानन विभाग की ओर से बुधवार काे सेवा पखवाड़ा के तहत महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा परिसर

से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर

वॉटर वर्क्स के आंतरिक क्षेत्र तक पहुंची और पुन: प्रारंभिक स्थल पर समाप्त हुई। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिससे सेवा, स्वास्थ्य

जागरूकता एवं सामुदायिक सहभागिता का संदेश व्यापक रूप से प्रसारित हुआ। यह आयोजन सेवा

पखवाड़ा गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा, जिसका उद्देश्य फिटनेस, पर्यावरण

संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना है। हरियाणा एयरपोर्ट्स डेवलपमेंट

कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नागर विमानन विभाग समाज कल्याण और जन-जागरूकता के प्रति प्रतिबद्ध

है। वर्तमान में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा से नियमित हवाई सेवाएं हिसार-अयोध्या,

हिसार-दिल्ली, हिसार-चंडीगढ़ एवं हिसार-जयपुर मार्गों पर संचालित हो रही हैं। शीघ्र

ही हिसार-अहमदाबाद एवं हिसार-जम्मू मार्गों पर भी हवाई सेवाएं प्रारंभ की जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top