Jharkhand

एनएसएस की वर्षगांठ अन्वेषा 2.0 संपन्न, प्रियंका बनीं विजेता

कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण

रांची, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ), क्षेत्र संकार्य प्रभाग, रांची के तत्वावधान में कन्वेंशन सेंटर, सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस में शुक्रवार को अन्वेषा 2.0 प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (एनएसएस) की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीसीएल के निदेशक हर्ष नाथ मिश्रा और विशेष अतिथि डॉ विनीत कुमार, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, रांची ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ विनीत कुमार ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में आधिकारिक आंकड़ों के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इससे वे भारतीय सांख्यिकीय प्रणाली को समझें और उसमें भागीदार बनें। समाज में जितनी अधिक सांख्यिकी साक्षरता होगी, उतनी ही सटीक और भरोसेमंद जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

यह प्रतियोगिता देश की सभी राज्य राजधानियों में एक साथ आयोजित की गई। इसमें सांख्यिकी, अर्थशास्त्र और संबंधित विषयों के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों सहित राजधानी के 16 कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में रामलखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर, रांची की छात्रा प्रियंका कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं। उन्हें 10 हजार रुपए कर राशि का पुरस्कार और कॉलेज को ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रथम उपविजेता बने एक्सआईएसएस रांची के विष्णु कुमार और निशांत कुमार ओझा, जिन्हें तीन हजार की राशि और कॉलेज ट्रॉफी दी गई। वहीं द्वितीय उपविजेता के रूप में झारखंड राय विश्वविद्यालय के कर्ण कुमार और निधि कुमारी को दो हजार रुपए की राशि एवं ट्रॉफी दी गई।

सभी प्रतिभागी छात्रों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिए गए, वहीं विजेता टीमों को प्रमाण पत्र और मेडल भी दिया गया। पुरस्कार की राशि छात्रों के बैंक खाते में सीधे भेजी जाएगी।

कार्यक्रम के आयोजन में विभागीय अधिकारी, शिक्षाविद्, छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top