


—किसी भी आकस्मिक युद्ध या आपदा की स्थिति से बचाव के लिए ऑपरेशन गांडीव अभ्यास
वाराणसी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को आतंकी घटना की सूचना, आकस्मिक युद्ध या आपदा की स्थिति से बचाव के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( एनएसजी) और वाराणसी पुलिस के जवानों ने ऑपरेशन गांडीव के तहत मॉक ड्रिल किया। बनारस रेलवे स्टेशन, वाराणसी जंक्शन (कैंट), रोडवेज परिसर में एनएसजी कमांडो और पुलिस के जवानों को किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास करते देख यात्री भी जुटे रहे। सुरक्षा एजेंसियों व पुलिसकर्मियों ने मॉक ड्रिल, आपदाओं से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया।
जिला प्रशासन की ओर से इस मॉक एक्सरसाइज की सूचना पहले ही दे दी गई थी। ताकि लोग अभ्यास को असली समझ पैनिक न हो। आतंकी घटनाओं को लेकर एनएसजी कमांडो के मॉक ड्रिल को देख लोगों में भरोसा जगा कि किसी भी आकस्मिक युद्ध या आपदा की स्थिति से बचाव में सुरक्षा एजेंसियां सक्षम है। अभ्यास में लोगों को सुरक्षित रहने के तरीके बताए गए। आपात स्थिति की तरह सायरन बजाए गए और आपातकालीन सेवाओं जैसे फायर ब्रिगेड और पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी इसमें शामिल किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
