जम्मू, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेशनल सेक्युलर फोरम (एनएसएफ) यूनिवर्सिटी यूनिट ने आज विश्वविद्यालय परिसर में महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की 60वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बटुकेश्वर दत्त ज़िंदाबाद, इंकलाब ज़िंदाबाद और भारत माता की जय के नारों के बीच उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में अंकुश अब्रोल, जम्मू प्रांतीय संयुक्त सचिव, नेशनल कॉन्फ्रेंस मुख्य अतिथि थे, जबकि डॉ. विकास शर्मा, सचिव सेंट्रल ज़ोन और समन्वयक जम्मू ज़िला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ. सुखदेव सिंह, राज्य अध्यक्ष एनएसएफ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और विक्षय वशिष्ठ, सचिव विशेष अतिथि रहे।
मुख्य अतिथि अंकुश अब्रोल ने बटुकेश्वर दत्त के जीवन और बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के इस सच्चे सपूत को याद करना नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। डॉ. विकास शर्मा ने याद दिलाया कि 8 अप्रैल 1929 को दिल्ली की केंद्रीय विधानसभा इंकलाब ज़िंदाबाद के नारों से गूंज उठी थी, जब बटुकेश्वर दत्त और भगत सिंह ने ब्रिटिश शासन के दमनकारी कानूनों के खिलाफ प्रतीकात्मक बम फेंका था। डॉ. सुखदेव सिंह ने समाज में व्याप्त बुराइयों, विशेषकर नशाखोरी को समाप्त करने को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। उन्होंने कहा कि बटुकेश्वर दत्त ने चंद्रशेखर आज़ाद और भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आज़ादी की लड़ाई लड़ी। जेल में रहने के दौरान भी उन्होंने 114 दिन की भूख हड़ताल जैसे आंदोलन में भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
