
उरई, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जालौन जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सगे भाइयों समेत तीन आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। यह कार्रवाई 29 अगस्त को उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड पर हुई मारपीट, बवाल और आगजनी के मामले में की गई है।
गाैैरतलब है कि कि 29 अगस्त को कालपी बस स्टैंड पर हुए मारपीट, बवाल और आगजनी की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया था, जिनमें दो सगे भाई माजिद और शादाब भी शामिल थे। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया। आरोपी सगे भाइयों माजिद और शादाब के फार्म हाउस पर भी बुलडोजर एक्शन हुआ था। पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत आरोपियों की संपत्ति को जब्त करने का प्रयास किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को जेल में निरुद्ध किया है। उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
