RAJASTHAN

एनआरसीसी, बीकानेर में उन्नयन दिवस समारोह शनिवार को

उष्‍ट्र प्रजाति के संरक्षण एवं विकास तथा ऊंटपालकों के कल्‍याण हेतु संगोष्‍ठी 20 काे, मनाएंगे ‘उन्नयन दिवस’

बीकानेर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी), बीकानेर अपने क्रमोन्नत दिवस को शनिवार, 20 सितंबर को ‘‘उन्नयन दिवस’’ के रूप में समारोहपूर्वक मनाएगा।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजय कुमार, अध्यक्ष, कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल, नई दिल्ली शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक, भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर तथा डॉ. आर्तबन्धु साहू, निदेशक, भाकृअनुप-राष्ट्रीय पशु पोषण शरीर क्रिया विज्ञान संस्थान, बैंगलूरू सम्मिलित होंगे।

एनआरसीसी के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पूनिया ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने ऊंटों की बहुलता, पारिस्थितिकी अनुकूलता, ग्रामीण रोजगार, संस्कृति एवं बारानी कृषि में ऊंटों की महत्ता को देखते हुए 1985 में जोड़बीड़, बीकानेर में ‘‘ऊष्ट्र परियोजना निदेशालय’’ की स्थापना की थी। बाद में इसे 20 सितंबर 1995 को ‘‘राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र’’ के रूप में मान्यता प्रदान की गई। इसी उपलक्ष्य में ‘‘उन्नयन दिवस’’ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर केन्द्र के अधिदेश, अनुसंधान कार्यों, उपलब्धियों, ऊष्ट्र प्रजाति के संरक्षण व विकास तथा ऊंट पालकों के कल्याण पर चर्चा हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन सचिव डॉ. राकेश रंजन ने बताया कि 20 सितंबर 2025 को प्रातः 11:50 बजे से आयोजित समारोह में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम भी होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top