BUSINESS

एनपीजी ने 97वीं बैठक में रेल और सड़क परियोजनाओं का किया मूल्यांकन

एनपीजी के जारी लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और रेल मंत्रालय की महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के मूल्यांकन के लिए बुधवार को नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) की 97वीं बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने की।

वाण्णिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि एनपीजी की 97वीं बैठक में रेल और सड़क परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया है। इस बैठक में मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी, लॉजिस्टिक्स दक्षता और आर्थिक प्रभाव के लिए 5 परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया, जिनमें से तीन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की और दो रेल मंत्रालय की थीं। इनमें से दो ब्राउनफील्ड और तीन ग्रीनफील्ड परियोजनाएं हैं।

मंत्रालय के मुताबिक इनमें प्रत्येक परियोजना का मूल्यांकन पीएम-गतिशक्ति के एकीकृत मल्टीमॉडल अवसंरचना, आर्थिक और सामाजिक केंद्रों तक अंतिम-मील कनेक्टिविटी और अंतर-विभागीय समन्वय के सिद्धांतों के अनुरूप होने के आधार पर किया गया। इस बैठक में पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (पीएमजीएस एनएमपी) के मूल सिद्धांतों के अनुरूप मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स दक्षता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। ये पहल रसद दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि, यात्रा समय में कमी और जिन क्षेत्रों में ये सेवाएं प्रदान करती हैं, वहां व्यापक सामाजिक-आर्थिक लाभ प्रदान करने के लिए तैयार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top