Haryana

गुरुग्राम: शीतला माता मंदिर में अब डिजिटल तरीके से भी दे सकते हैं दान

गुरुग्राम स्थित शीतला माता मंदिर में दान के लिए लगाई गई मशीन का शुभारंभ के बाद दान की पर्ची दिखाते सीईओ सुमित कुमार व एसबीआई के अधिकारी देबाशीष मिश्रा।

-दान के लिए मशीन में डाली गई रकम सीधे शीतला माता के बैंक खाते में जाएगी

-दान के लिए एसबीआई की यह एनसीआर में पहली डोनेशन मशीन

-श्री माता शीतला मंदिर में रबड़ की सडक़ का भी किया गया शिलान्यास

गुरुग्राम, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री माता शीतला मंदिर में दान देने के लिए अगर आपके पास कैश नहीं है तो भी आप दान दे सकेंगें। बुधवार को माता मंदिर में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से डोनेशन मशीन लगा दी गई है। इस मशीन में डाली गई रकम सीधे शीतला माता के बैंक खाते में जमा हो जाएगी। दान दाताओं के लिए यह सुविधा काफी लाभकारी साबित होगी।

बुधवार को मशीन का विधिवत शुभारंभ मंदिर के सीईओ सुमित कुमार व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने दान की पर्ची निकालकर भी दिखाई। दान देने के बाद दान दाता को तुरंत पर्ची भी मिलेगी। इस अवसर पर श्री शीतला माता मंदिर में रबड़ की सडक़ का शिलान्यास भी किया गया। इस अवसर पर उप महा प्रबंधक तपन शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक उदय सिंह, मुख्य प्रबंधक रंजन कुमार, शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र यादव व शिवेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यह सडक़ एसबीआई की ओर से 10 लाख रुपये बजट खर्च करके बनाई जाएगी। मंदिर के

मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि उत्तर भारत के शक्तिपीठ श्री शीतला माता मंदिर में रबड़ की सडक़ बनने से श्रद्धालुओं को फायदा होगा। यह सडक़ एसबीआई सीएसआर फंड से 10 लाख रुपए की लागत से बनेगी। यह सडक़ बनने के बाद मुख्य आकर्षण का केंद्र भी होगी। सुमित कुमार ने बताया कि यह रबड़ की सडक़ सर्दियों में गर्म रहेगी व गर्मियों में ठंडी रहेगी। जिससे बुजुर्गों महिलाओं व बच्चों को इसका विशेष फायदा होगा। एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक दिल्ली आंचल देबाशीश मिश्रा ने कहा कि हरियाणा एनसीआर में पहली डोनेशन मशीन एसबीआई की तरफ से श्री शीतला माता मंदिर में लगाई गई है। इससे डिजिटल लेन-देन में फायदा होगा। पैसे जमा करने के तुरंत बाद रसीद प्राप्त होगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top