Haryana

नारनौल: राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए अब 28 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

नारनौल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार 2025-26 के लिए अब 28 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले इसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी।

बुधवार को महिला एवं बाल विकास अधिकारी कमलेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं पुराना लघु सचिवालय प्रथम तल पर स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 28 नवंबर तक आवेदन जमा करवा सकती हैं। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को प्रदान किए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये प्रशस्ति पत्र, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र, एएनएम/नर्स/महिला एमपीडब्ल्यू (पुरस्कार संख्या दो) के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र, महिला खिलाड़ी के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र, सरकारी कर्मचारी (पुरस्कार की संख्या दो) के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र, सामाजिक कार्यकर्ता (पुरस्कार की संख्या दो) के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र तथा महिला उद्यमी ( पुरस्कार की संख्या दो) के लिए 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपना संपूर्ण बायोडाटा साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के दूरभाष नंबर 01282-252331 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top