Maharashtra

बंद हुए क्लीनिक पर अब टीएमसी की सफाई आयुक्त ने कहा बैंक गारंटी व वेतन भी देंगे

मुंबई ,27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ठाणे महानगर पालिका के बंद हुए तमाम हुए क्लीनिक पर आज प्रशासन ने अपनी सफाई पेश की है ।आज एक पत्रकार वार्ता में बताया गया है कि अपने क्लीनिकों का संचालन करने वाली कंपनी मेड ऑन गो हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड की लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की बैंक गारंटी और मई से इस कंपनी को मिलने वाली बकाया राशि ठाणे नगर निगम के पास सुरक्षित है। आवश्यकतानुसार, अपने अस्पताल के लिए नियुक्त सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन और परिसर का किराया उस राशि से भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में, उपायुक्त (स्वास्थ्य) उमेश बिरारी ने बताया कि मनपा आयुक्त सौरभ राव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

साथ ही, नागरिकों को असुविधा से बचाने के लिए, मनपा के 33 स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजना के तहत नागरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना के तहत 43 नए अस्पताल शुरू किए गए हैं। वहीं, राज्य सरकार की हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला अस्पताल योजना के तहत 12 अस्पताल शुरू किए गए हैं।

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ‘आपला अस्पताल’ पहल के बारे में लगातार खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह पहल बंद कर दी गई है और कार्यरत डॉक्टरों और कर्मचारियों का वेतन बकाया है। इस संबंध में मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने आज सोमवार को मनपा मुख्यालय के स्वर्गीय नरेंद्र बल्लाल हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर तथ्यों को स्पष्ट किया।

मनपा उपायुक्त बिरारी ने कहा कि इस समझौते की शर्तों के अनुसार, एम. मेड ऑन गो हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड को शहर में कुल 50 औषधालय खोलने थे। उक्त कार्य आदेश के अंतर्गत, प्रथम चरण में, दिसंबर 2020 में 06 आपला औषधालय प्रारंभ किए गए थे। हालाँकि, संपूर्ण अनुबंध अवधि के दौरान, उक्त संस्था केवल 46 औषधालय ही प्रारंभ कर पाई। यह एक तथ्य है। ‘आपला दवाखाना’ को कार्य आदेश के कार्यान्वयन की तिथि (01/08/2020 से 31/10/2025 तक) अर्थात 31 अक्टूबर 2025 तक विस्तार दिया गया है। निस्संदेह, इस आदेश के पारित होने के बाद भी, संस्था ने 14/08/2025 से एक भी औषधालय प्रारंभ नहीं किया है।

आपला दवाखाना में जाँच के लिए आने वाले मरीजों से प्रति मरीज 150 रुपये का शुल्क लिया जाता है। 150 रुपये का भुगतान नगर निगम के माध्यम से किया जा रहा है। संस्था ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 2,89,02,800 रुपये की बैंक गारंटी नगर निगम में सुरक्षा जमा के रूप में जमा कराई है। उक्त बैंक गारंटी 21/10/2026 तक वैध है।

संस्था ने अब अपने अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेतन का विवरण नगर निगम को सौंप दिया है। इसका सत्यापन करने के बाद, नगर निगम मानवीय दृष्टिकोण से अप्रैल से अगस्त 2025 तक के प्रत्यक्ष कर्मचारियों को वेतन भुगतान पर निर्णय लेगा। इसके लिए संस्था के पास 3.5 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी और भुगतान राशि नगर निगम के पास है।

उल्लेखनीय है कि ठाणे शहर के विधायक संजय केलकर ने गत 24 अक्टूबर 2025को जारी एक बयान में आरोप लगाया था कि ठाणे महा नगर पालिका के जरिए शुरू किए गए स्वास्थ केंद्र अथवा दवा खाने को संचालित करने के लिए बेंगलौर की कंपनी से करार किया गया था,लेकिन ये सभी 46 से अधिक स्वास्थ्य केंद्र दो माह पूर्व अगस्त 2025को ही बंद हो गए थे।विगत छह माह से स्वस्थ कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।और बंद हुए टीएमसी के स्वास्थ केंद्रों पर कपड़े की दुकानें खोली गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top