HimachalPradesh

अब माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर का भंडारा पहुंचेगा हर घर द्वार

अब माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर का भंडारा पहुंचेगा हर घर द्वार

नाहन, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर भारत की प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर माँ जगदम्बा के बाल रूप के लिए प्रसिद्ध है। माता बाला सुंदरी यहां पिंडी रूप में विराजमान हैं वर्ष भर यहां पर श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है। मंदिर न्यास ने यहां पर वर्षभर भंडारे का भी आयोजन किया हुआ है ताकि सभी श्रद्धालुओं को माता का भंडारा ग्रहण करने का अवसर मिल सके। अब इसी कड़ी में न्यास द्वारा एक पहल की गयी है। अब 30 किलोमीटर के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति भंडारा देना चाहता है तो वो न्यास में निर्धारित साढ़े 17 हजार की राशि जमा करवाकर लगभग 250 से 300 लोगो का भंडारा प्राप्त कर सकता है। मंदिर का विशेष भंडारा वाहन भंडारा बनाकर आपको उपलब्ध कराएगा। इसके लिए एक दानी सज्जन ने एक आधुनिक भंडारा वाहन भी उपलब्ध कराया है। इसी वाहन को आज नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।

विधायक सोलंकी ने इस अवसर पर बताया कि माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर से भंडारे वाहन से अब लोगो को माता के स्थान पर बना भंडारा उपलब्ध होगा और इसके दाम भी बहुत साधारण रखे गए हैं ताकि सभी लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

उल्लेखनीय है कि माता बाला सुंदरी मंदिर एक अत्यंत प्रसिद्ध मंदिर है जहां नवरात्रों सहित वर्ष भर श्रद्धालु पहुंचते हैं अब भंडारा वाहन होने से जहँ उन्हें भी सुविधा मिलेगी वहीं आसपास के लोग भी माता के भंडारे को प्राप्त कर सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top