HimachalPradesh

अब साल में चार महीनों में ही बनेंगे हिम केयर कार्ड

हमीरपुर, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। इस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनवाने की सुविधा लोकमित्र केंद्रों, साइबर कैफे या स्वयं योजना की वेबसाइट www.hpsbys.in पर उपलब्ध है। इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और श्रेणी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है तथा निर्धारित प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

ऑफिसिएटिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि अब हिमकेयर योजना के नए कार्डों का पंजीकरण साल में केवल चार बार मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर माह में ही किया जाएगा। हालांकि जुलाई 2025 में भी कार्ड पंजीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि कार्ड का नवीकरण वैधता समाप्त होने की तिथि से 30 दिनों के भीतर करवाना आवश्यक होगा। एक बार बनवाए गए कार्ड की वैधता एक वर्ष होगी।

नामांकन व दस्तावेजों के अपलोड के लिए लोकमित्र केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर में प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। योजना के तहत विभिन्न प्रकार की सामान्य एवं गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top