Uttar Pradesh

अब बहुरेंगे सब्जी मंडी बाबरपुर के दिन, दुकानदारों को मिलेगी राहत

फोटो - जानकारी देती चैयरमैन आशा चक

औरैया, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के कस्बा बाबरपुर स्थित सब्जी मंडी में जल्द ही टिन सेट लगाए जाएंगे, जिससे फुटकर सब्जी विक्रेताओं को तेज धूप और बरसात की परेशानी से राहत मिलेगी। दुकानदारों की मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने शीघ्र कार्य शुरू कराने का भरोसा दिलाया है।

मोहल्ला पटेल नगर स्थित सब्जी मंडी में बने चबूतरे पिछले वर्ष आंधी में क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसके बाद नगर पंचायत द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से टिन सेट हटवा दिए गए थे। इसके बाद से दुकानदार धूप और बारिश में खुले आसमान के नीचे कारोबार करने को मजबूर हैं।

दुकानदारों ने नगर पंचायत अध्यक्ष आशा चक से मिलकर टिन सेट डलवाने, सब्जी मंडी की मरम्मत तथा खुली नालियों पर पटिया डालने की मांग की, ताकि बरसात के समय जलभराव से राहत मिल सके।

अध्यक्ष आशा चक ने बताया कि सब्जी मंडी के चबूतरे पर तीन टिन सेट डलवाने का ठेका हो चुका है। हालांकि ठेकेदार द्वारा कार्य में देरी की जा रही है, जिसे लेकर नोटिस भेजा गया है। शीघ्र ही काम शुरू कराया जाएगा। इसके साथ ही मंडी की अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।

स्थानीय दुकानदारों को उम्मीद है कि जल्द कार्य पूरा होने पर उन्हें दोबारा व्यवस्थित और सुरक्षित स्थान मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top