HEADLINES

आईपी यूनिवर्सिटी में अब एमपीएच प्रोग्राम भी शुरू

आईपी

नई दिल्ली, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में अब मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (एमपीएच) प्रोग्राम भी शुरू हो गया है। यह प्रोग्राम दिल्ली स्थित (नेशनल सेंटर ऑफ डिज़ीज़ कंट्रोल) में उपलब्ध है। कुल सीटें 20 हैं।

इस प्रोग्राम के लिए दाख़िले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑफ़लाइन आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस आवेदन पत्र के साथ कुलसचिव के पक्ष में निर्गत 1,500 रुपये का एक बैंक ड्राफ़्ट विश्वविद्यालय सुविधा केंद्र में 8 अगस्त 4 बजे तक जमा कराना है।

इस प्रोग्राम में आवेदन के लिए मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटेनरी, नर्सिंग में डिग्री आवश्यक है।

इस प्रोग्राम में दाख़िला यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाएगा। यह प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

यह दो वर्षीय प्रोग्राम जन स्वास्थ्य में एडवांस लेवल की जानकारी देने और कौशल विकसित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

इस प्रोग्राम की काउन्सलिंग यूनिवर्सिटी स्कूल औफ मेडिसिन एंड पारा- मेडिकल हेल्थ साइयन्स द्वारा की जाएगी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / रामानुज

Most Popular

To Top