RAJASTHAN

अब जेडीए लंबित प्रकरणों का करेगा समाधान

जेडीए

जयपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए जेडीए 16 अगस्त को समाधान शिविर का आयोजन करने जा रहा है।

जेडीसी आनन्दी ने बताया कि जेडीए की आनलाइन सेवाओं के ऐसे समयावधि पार प्रकरणों के त्वरित एवं उचित निस्तारण के लिए 16 अगस्त को समाधान शिविर जेडीए परिसर स्थित नागरिक सेवा केंद्र में आयोजित होगा, जिसका मुख्य उद्देश्य लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत समय सीमा से पार लंबित प्रकरणों का मौके पर और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत, नागरिकों को निर्धारित समयावधि में सेवाएं उपलब्ध कराना प्राधिकरण की जिम्मेदारी है। हालाँकि, कई बार पत्रावलियों के अनावश्यक रूप से गलत कार्मिक के पास भेजे जाने से कार्य में विलंब होता है और सेवाएं समय सीमा से बाहर चली जाती हैं। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए समाधान शिविर एक विशेष पहल के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top