Uttar Pradesh

वाराणसी: अब अतिक्रमण गैंग जोनवार होगा संचालित, पॉच गैंग का होगा गठन, प्रत्येक गैंग में पॉच कार्मिक

प्रतीक

वाराणसी,29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम ने अतिक्रमण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए अभियान शुरू किया है। इसके लिए कुल पॉच टीमें बनाई जा रही हैं । जिसका संचालन जोनल अधिकारी करेंगे। अभियान जोनल अधिकारी के नेतृत्व में उसी जोन में चलेगा। अभी तक नगर निगम मुख्यालय से अतिक्रमण अभियान चलाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। यह जानकारी नगर निगम के जनसम्पर्क कार्यालय ने दी। शनिवार को बताया गया कि प्रत्येक गैंग में 5 कार्मिक होगें। चार जोनों के लिये 4 टीमें तथा 1 टीम नगर निगम मुख्यालय में तैनात होगा। नगर निगम सीमा विस्तार हो जाने के कारण अतिक्रमण की शिकायतें अधिक संख्या में प्राप्त हो रही है, उसी के दृष्टिगत नगर निगम प्रशासन ने विगत 26 नवम्बर को कार्यकारिणी में इसके लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, जिसे कार्यकारिणी समिति ने स्वीकृति प्रदान की थी। इस टीम के द्वारा जमीन की पैमाईश भी होती है। जोनल अधिकारी के साथ अतिक्रमण टीम स्वच्छता अभियान चलाती है। वी०आई०पी० आगमन के साथ शहर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते व्यवस्था बनाने में आसानी रहेगी। इसके अलावा अतिक्रमण अभियान, प्रतिबंधित प्लास्टिक अभियान, आई०जी०आर०एस० का निस्तारण , गुणवत्तापूर्वक कार्यवाही में भी आसानी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी