
जोधपुर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । हडपसर-जोधपुर-हडपसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अहमदाबाद की जगह साबरमती रेलवे स्टेशन पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया जा रहा है। ट्रेन अब 19 नवंबर तक अहमदाबाद नही जाएगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल भूमि विकास प्राधिकरण से संबंधित कार्य कराए जाने के कारण ट्रेनों का टर्मिनल स्टेशन अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन किया गया था जिसकी साबरमती स्टेशन पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया जा रहा है। जिसके तहत ट्रेन नंबर 20495 जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस जो 19 नवंबर तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर सुबह 5.20 बजे आगमन व 5.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 20496 हडपसर-जोधपुर एक्सप्रेस सुपरफास्ट जो 19 नवंबर तक हडपसर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर सुबह 7.20 बजे आगमन व 07.30 बजे प्रस्थान करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
