Sports

अब दिनेश कार्तिक डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 में शारजाह वॉरियर्ज़ के लिए खेलते नजर आएंगे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक

शारजाह, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 में अब शारजाह वॉरियर्ज़ के लिए खेलते नजर आएंगे। कार्तिक को टीम में श्रीलंका के कुसल मेंडिस की जगह शामिल किया गया है। टीम के मुख्य कोच जेपी डुमिनी ने कार्तिक के आने को बड़ा फायदा बताया है।

कार्तिक का क्रिकेट करियर दो दशकों से भी लंबा रहा है। वह आईपीएल 2013 विजेता मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे और भारतीय टीम के साथ 2007 टी20 विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं। हाल ही में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाजी कोच के तौर पर भी जुड़े थे और 2025 में टीम की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत में योगदान दिया।

तमिलनाडु के रहने वाले कार्तिक अपने फिनिशिंग अंदाज़ और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर टी20 मैचों के अंतिम ओवरों में बड़े शॉट लगाने और तेज़ रन बनाने में माहिर माने जाते हैं।

अब तक खेले गए 412 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 7,437 रन बनाए हैं, जिनमें 35 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 136.66 रहा है। भारत की जर्सी में उन्होंने 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 686 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 142.61 के साथ।

शारजाह वॉरियर्ज़ में कार्तिक का साथ उनके पूर्व आरसीबी साथी टिम डेविड, जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा, कप्तान टिम साउदी, जॉनसन चार्ल्स, टॉम कोहलर-कैडमोर और सौरभ नेत्रवलकर देंगे।

दिनेश कार्तिक ने कहा, “मैं शारजाह वॉरियर्ज़ से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं। यह एक युवा टीम है और बड़े लक्ष्य हासिल करना चाहती है। शारजाह स्टेडियम में खेलना हमेशा से एक सपना रहा है और अब यह सपना पूरा हो रहा है।”

कोच जेपी डुमिनी ने कहा – “दिनेश कार्तिक एक अनुभवी और बेहद इनोवेटिव खिलाड़ी हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और अनुभव हमारी टीम के लिए बड़ी संपत्ति साबित होंगे। खासकर युवा खिलाड़ियों को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।”

सीओओ क्षेमल वैनगंकर ने कहा, “हम दिनेश कार्तिक जैसे महान खिलाड़ी का स्वागत करके बहुत खुश हैं। उनकी कार्यशैली, सकारात्मक ऊर्जा और तेज़ी से रन बनाने की क्षमता शारजाह वॉरियर्ज़ को और मज़बूत बनाएगी।”

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top