Madhya Pradesh

मप्र : आईएएस वर्मा के बयान को लेकर अब उप मुख्‍यमंत्री शुक्ल ने तोड़ी चुप्‍पी, बताया विकृत मानसिकता की निशानी

उप मुख्‍यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल (फाइल फोटो)

– ट्रोलिंग के बाद डिप्टी सीएम ने आईएएस वर्मा पर किया पलटवार

भोपाल, 27 नवम्‍बर (Udaipur Kiran) । अजाक्स के प्रांताध्यक्ष और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियाें को लेकर विवादित बयान देने के बाद सरकार ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। इस बयान के खिलाफ भाजपा के मंत्रियों और सीनियर नेताओं की चुप्पी को लेकर सोशल मीडिया पर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को ट्रोल किया जा रहा था। इस ट्रोलिंग के बीच डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने अब अपना पक्ष स्पष्ट किया है।

विकृत मानसिकता की निशानी

उप मुख्‍यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को फेसबुक पोस्ट में लिखा कि “एक आईएएस अधिकारी द्वारा बहन एवं बेटियों को लेकर की गई टिप्पणी अत्यंत आपत्तिजनक, असंवेदनशील और समाज में अनावश्यक विभाजन पैदा करने वाली है। किसी भी समाज के बहन एवं बेटियों के विरुद्ध ऐसी टिप्पणी विकृत मानसिकता का परिलक्षण है।”

सामाजिक समरसता और संवैधानिक मर्यादा दोनों के विरुद्ध

राजेन्द्र शुक्ल ने आगे लिखा कि एक उच्च पद पर बैठे अधिकारी से ऐसे विचार न केवल सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाते हैं बल्कि प्रशासनिक गरिमा पर भी प्रश्न उठाते हैं। सरकार की स्पष्ट मान्यता है कि किसी भी जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी द्वारा मातृशक्ति के विरुद्ध ऐसी टिप्पणी करना सामाजिक समरसता और संवैधानिक मर्यादा दोनों के विरुद्ध है।

सही जवाब न मिलने पर होगी कार्रवाई

उप मुख्‍यमंत्री शुक्ल ने कहा कि इस प्रकार की सोच भारतीय संस्कृति और हमारी परंपराओं का भी अपमान करती है। सभी वर्गों का सम्मान हमारी परंपरा का मूल है और किसी भी समुदाय विशेष को लक्षित कर की गई टिप्पणी स्वीकार नहीं की जा सकती। इसी आधार पर सरकार द्वारा उनसे बयान पर स्पष्टीकरण मांगा गया है जो संतुष्टि प्रदायक न होने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।।

सोशल मीडिया पर हो रही थी ट्रोलिंग

दरअसल, ब्राह्मण समाज के लोग सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम और पूर्व गृह मंत्री को आईएएस वर्मा के मामले में चुप रहने के लिए आलोचना कर रहे थे, जिसके बाद राजेन्द्र शुक्ल ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत