

धर्मशाला, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाणा के बाद अब टांडा मेडिकल कॉलेज भी रोबोटिक सर्जरी का गवाह बनने जा रहा है। टांडा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही कांगड़ा जिला को स्वास्थ्य सुविधाओं में एक बड़ी सौग़ात मिलने जा रही है। टांडा मेडिकल कॉलेज में इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और जल्द ही मरीजों को आधुनिक उपचार सुविधा उपलब्ध होगी।
चमियाणा सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल के बाद यह प्रदेश का दूसरा स्वास्थ्य संस्थान होगा, जहां रोबोटिक सर्जरी जैसी अत्याधुनिक तकनीक से उपचार की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल दोपहर दिल्ली से कांगड़ा पंहुचेंगे और इस सेवा का शुभारंभ करेंगे।
रोबोटिक सर्जरी से ऑपरेशन अधिक सटीकता के साथ किए जाते हैं, जिससे डॉक्टरों को बेहतर नियंत्रण मिलता है और मरीज को कम दर्द होता है। ऑपरेशन के लिए छोटे चीरे लगाए जाते हैं, जिससे रक्तस्राव और संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है। इसके अलावा, ऑपरेशन के बाद मरीज जल्दी ठीक होकर सामान्य जीवन में लौट सकता है। जटिल सर्जरी भी अधिक आसानी और सुरक्षा के साथ की जा सकती है, जिससे उपचार की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होता है।
उधर टांडा मेडिकल कॉलेज के एमएस ने बताया कि यह पहल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है और मरीजों के लिए बेहतर उपचार के नए अवसर उपलब्ध कराएगी।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
