
हल्द्वानी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के डाकघरों में बुकिंग काउंटर का समय डेड़ घंटे बढ़ गया। ऐसेे में अब आज मंगलवार से शाम 7 बजे तक बुकिंग काउंटर पर कार्य होगा। ज्ञात हो कि प्रधान डाकघर हल्द्वानी से रोजाना लगभग एक हजार पार्सल, रजिस्ट्री, स्पीडपोस्ट अलग-अलग जगहों को भेजी जाती हैं।
ऐसे में इन्हें भेजने के लिए बुकिंग काउंटर पर लंबी लाइन लगी रहती है। इससे लोगों का समय बर्बाद होता है। समय पर डाक नहीं पहुंच पाती है और अन्य कार्य भी प्रभावित होते हैं। इसके अलावा जिले के अन्य डाकघरों में भी बुकिंग काउंटरों पर लंबी लाइन लगी रहती है।
प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर गौरव जोशी के अनुसार बुकिंग काउंटरों का समय मंगलवार से बढ़ जाएगा। सीनियर सुपरिटेंडेट ऑफ पोस्टऑफिस ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
इसमें बुकिंग काउंटरों का समय बढ़ाया गया है। कर्मचारी अब 5.30 बजे के बजाए शाम 7 बजे तक कार्य करेंगे। बुकिंग काउंटरों पर लगने वाले भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जोशी ने कहा कि इससे लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही रक्षाबंधन और अन्य त्योहारों के मौकों पर लोगों को डाक भेजने में आसानी होगी।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
