


जयपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में बम ब्लास्ट की धमकी भरे ईमेल मिलने के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। अब शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट (जयपुर) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। जांच में सामने आया कि ई-मेल में तमिलनाडु की सरकार,नाबालिगों से दुष्कर्म को लेकर नाराजगी है। जहां आरोपित ईमेल कर्ता ने तुरंत बिल्डिंग खाली कराने के लिए लिखा है।
इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते के जरिए चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस तय प्रक्रिया के अनुसार मामले की जांच में जुटी है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) राजीव पचार ने बताया कि शुक्रवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ईमेल आईडी पर आए एक ईमेल में हाईकोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। शुक्रवार सुबह मिले धमकी भरे मेल के बाद बिल्डिंग को खाली कराया गया है। धमकी की जानकारी मिलते ही परिसर में हड़कंप मच गया। सभी को आनन-फानन में बिल्डिंग से बाहर भेजा गया।
चप्पे-चप्पे की ली गई सघन तलाशी
इसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। जहां टीम ने हाईकोर्ट परिसर को खाली करवाकर चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान एम्बुलेंस और दमकल वाहनों को भी अलर्ट पर रखा गया। साथ ही सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर तैनात किया गया।
ईमेल में यह लिखा
ईमेल में साफ लिखा गया था कि “हाईकोर्ट को उड़ाने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं है.” संदेश में कुछ जज एवं स्टाफ सदस्यों के नामों का जिक्र भी था और तमिलनाडु से जुड़े कुछ मामलों का हवाला दिया गया। भेजने वाले ने कहा कि वह संपत्ति को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं और तुरंत पूरा परिसर खाली करवा दिया जाए।
पूरे परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कड़ी जांच के बाद भी पूरे परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। वहीं बम ब्लास्ट की धमकी मिलने के मामलों में जांच के लिए एसओपी तय की गई है। उसी के अनुसार आगे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही जिस मेल आईडी से धमकी भरा ईमेल आया है। उसके आईपी एड्रेस के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
कोर्ट परिसर के रास्तों को किया सील
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट में मौजूद सभी लोगों को परिसर से दूर रहने के लिए कहा गया है। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। धमकी भरे मेल करने की जांच साइबर टीम कर रही है। जिससे पता लगाया जा सके कि यह ई-मेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया है।
जजों और वकीलों को सुरक्षित निकाला बाहर
धमकी के बाद जयपुर कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा दिया गया और जजों और वकीलों को सुरक्षित बाहर निकालकर बम निरोधक दस्ते के जरिए पूरे एरिया की जांच का काम शुरू कर दिया गया है।
आईपी एड्रेस खंगालने में जुटी साइबर सेल
बम की सूचना मेल के जरिए मिली जो हाईकोर्ट के रजिस्टर प्रशासन के मेल पर आई थी। फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से इस धमकी भरे मेल को भेजने वाले के आईपी एड्रेस तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह पहले की तरह कोई फर्जी धमकी भरा ईमेल तो नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों में जयपुर में कई संस्थानों, स्कूल, कॉलेज और कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले कई बार अलग-अलग कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा कई निजी अस्पतालों और स्कूलों को भी कई बार बम से उड़ाने की धमकीभरे ईमेल मिलने के मामले सामने आ चुके हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी लगातार कई दिनों तक बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिल चुकी है। हालांकि इन सभी मामलों में तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
—————
(Udaipur Kiran)