HimachalPradesh

अब आंगनवाड़ी में बनेंगे बच्चों के आधारकार्ड

बैठक करते हुए।

ऊना, 17 जून (Udaipur Kiran) । जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेन्द्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में उनके चैंबर में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा जिले में आधार पंजीकरण की स्थिति की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के आधार पंजीकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने आईसीडीएस विभाग और जिला पंचायत कार्यालय को निर्देश दिए कि वे पंचायत स्तर और आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष आधार पंजीकरण शिविर आयोजित करें ताकि सभी पात्र बच्चों का समय पर पंजीकरण सुनिश्चित बनाया जा सके।

एडीसी ने कहा कि 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य है। यह बायोमेट्रिक अपडेशन निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने संबंधित विभागों को इस संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाने और अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एडीसी ने बताया कि जिन नागरिकों के आधार कार्ड 10 से 15 वर्ष पूर्व जारी किए गए हैं उन्हें अपने दस्तावेजों का अद्यतन (अपडेट) करना आवश्यक है ताकि आधार कार्ड सक्रिय रहे और भविष्य में किसी भी सरकारी सेवा का लाभ लेने में बाधा न आए।

महेंद्र पाल गुर्जर ने समस्त उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यूआइडीएआइ के सर्विस प्लस पोर्टल पर लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटाना सुनिश्चित करें ताकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को आधार पंजीकरण की सेवाएं समय पर उपलब्ध हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top