
-एक जुलाई 2025 से पूरी तरह से खुल जाएगी यह सुरंग
गुरुग्राम, 18 जून (Udaipur Kiran) । द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई एयरपोर्ट सुरंग अब 24 घंटे ट्रायल रन होगा। इसकी शुरुआत बुधवार से कर दी गई। ट्रायल के बाद आगामी एक जुलाई 2025 से यह सुरंग नियमित रूप से शुरू कर दी जाएगी।
पहले तो इस सुरंग को तीन घंटे के ट्रायल के लिए खोला गया था। इसके बाद इस सुरंग को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक ट्रायल के लिए शुरू किया गया। एयरपोर्ट रूट पर वाहनों के दबाव के चलते अब सुरंग को 24 घंटे के लिए खोल दिया गया है। यानी दिन-रात किसी भी समय सुरंग से लोग एयरपोर्ट की तरफ आ-जा सकेंगे। इससे जाम से भी राहत मिलेगी। एयरपोर्ट पर जाने के लिए नेशनल हाइवे-48 स्थित महिपालपुर के रास्ते से काफी समय लगता है। कई बार लोगों की फ्लाइट तक छूट जाती है। ऐसे में द्वारका एक्सप्रेस-वे एयरपोर्ट जाने वालों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। गुरुग्राम ही नहीं, बहादुरगढ़, सोनीपत, पानीपत आदि क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए यह सुरंग उपयोगी होगी। एयरपोर्ट जाने के लिए बनाई गई सुरंग यशोभूमि से शुरू होकर एयरपोर्ट तक जाती है। यह नई लिंक भारत की सबसे लंबी और चौड़ी शहरी सडक़ सुरंग है। कुल 5.1 किलोमीटर लंबी सुरंग में दो खंड शामिल हैं। एक मुख्य 3.6 किलोमीटर लंबी आठ लेन वाली सुरंग द्वारका एक्सप्रेसवे को इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से जोड़ती है। दूसरी 1.5 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली सुरंग द्वारका एक्सप्रेसवे को गुरुग्राम की ओर एनएच-48 से जोड़ती है।
इस सुरंग पर 24 घंटे के लिए ट्रायल 30 जून तक होगा। इसके बाद 3.5 किलोमीष्टर लंबी यशोभूमि से एयरपोर्ट तक सुरंग को तथा 2.2 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट-गुरुग्राम सुरंग को एक जुलाई से स्थायी तौर पर खोल दिया जाएगा। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सुरंग को देश को समर्पित करेंगे। विधिवत इसका उद्घाटन करेंगे। इसके लिए एनएचएआई की ओर से टनल पर दी गई सभी सुविधाओं की बार-बार चेकिंग भी की जा रही है। यहां फायर से संबंधित व्यवस्थाएं, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, आपातकालीन निकासी मार्ग, वेंटिलेशन के साथ सुरंग को एलईडी से सुसज्जित किया गया है। एयरपोर्ट, द्वारका, महिपालपुर जाने के लिए यह मार्ग काफी सहूलियत भरा होगा। फरीदाबाद, पलवल, सोहना, राजस्थान के क्षेत्रों, हरियाणा के अन्य कई क्षेत्रों से एयरपोर्ट जाने वालों के लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे की यह सुरंग काफी लाभकारी सिद्ध होगी।
(Udaipur Kiran)
