
जयपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में अगले साल शहर और गांवों की सरकारों के लिए चुनाव होने है। ऐसे में नगरीय निकायों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद का पुनर्गठन किया जा रहा है। जयपुर जिले में ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन करने के बाद देर रात अधिसूचना जारी की गई। इस नई अधिसूचना के मुताबिक अब जयपुर जिले में कुल 596 ग्राम पंचायतें हो गई।
इस पुनर्गठन से पहले जयपुर जिले में 457 ग्राम पंचायतें थी। नई अधिसूचना के अनुसार इनमें से 273 ग्राम पंचायतों की सीमाओं में बदलाव करके 139 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया। इन नई ग्राम पंचायतों में अगले साल या जब भी पुरानी ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होगा तब चुनाव करवाए जाएंगे। पुनर्गठन के बाद सबसे बड़ी पंचायत समिति अब गोविंदगढ़ बन गई है, जहां 61 ग्राम पंचायतें हो गई है। 4 नई पंचायत समितियां बनने के बाद बदलेगा स्वरूप जयपुर में वर्तमान में 19 पंचायत समितियां है, जिनमें ये 596 ग्राम पंचायतें उल्लेखित की है। लेकिन पंचायती राज विभाग आने वाले दिनों में जयपुर जिले में 4 नई पंचायत समितियां और बनाने की अधिसूचना जारी कर सकती है। इस अधिसूचना के जारी होने के बाद जयपुर जिले में पंचायत समितियां 19 से बढ़कर 23 हो सकती है, जिसके बाद इन मौजूदा पंचायत समितियों का स्वरूप बदल जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश