
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण पश्चिम जिले के हजरत निजामुद्दीन इलाके में हुई गहने की चोरी की वारदात का खुलासा करके पुलिस ने शनिवार को एक चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान अजमेरी गेट निवासी 52 वर्षीय मोहम्मद नज़रान के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से चोरी के गहनों में से एक सोने का लॉकेट बरामद किया गया है।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह 2007 में बेंगलुरु में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था और 13 साल जेल में रह चुका है। 2019 में रिहा होने के बाद उसने फिर से चोरी की वारदातें शुरू कीं। उसने अपने साथी अरमान के साथ मिलकर यह चोरी की थी और चोरी का सोना पिघलाने के लिए अरमान के साले गोकुलपुरी निवासी अक्षय को दे दिया था। पुलिस अब फरार गुर्गों की तलाश में जुटी है और बाकी चोरी की संपत्ति की बरामदगी के प्रयास कर रही है।
पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि 21 सितंबर को पुलिस को शिकायत मिली थी कि मस्जिद लेन, भोगल निवासी जुनैद खान के घर में चोरी हुई है। पीड़ित के अनुसार, वह 20 सितंबर की दोपहर घर से बाहर गया था और देर रात लौटने पर उसने मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और करीब 30 लाख की सोने के गहने, 1600 कतरी रियाल, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज चोरी पाए गए।
इस संबंध में थाना हजरत निजामुद्दीन में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने इलाके के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और भोगल में लगे कैमरों से संदिग्धों की गतिविधियों का पीछा करते हुए दरियागंज इलाके तक पहुंची। स्थानीय पूछताछ में आरोपित की पहचान मोहम्मद नज़रान के रूप में हुई जिसे जामा मस्जिद इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इनके अन्य गुर्गों और बाकी के गहनों की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
