
नई दिल्ली, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर में दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधी सोहराब उर्फ़ सौरव को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। हत्या, रंगदारी, लूट, हत्या के प्रयास जैसे 30 से अधिक गंभीर मामलों में वांछित यह अपराधी उप्र पुलिस के टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर में शामिल रहा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार 38 वर्षीय सोहराब को 19 मई 2025 को तिहाड़ जेल से फरलो पर छोड़ा गया था, लेकिन निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी वह जेल नहीं लौटा और फरार हो गया। उसके बाद से ही स्पेशल सेल उसकी तलाश में जुटी थी।
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त आलाप पटेल ने शुक्रवार को बताया कि एसीपी नीरज कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने शाहदरा से जांच शुरू की और बाद में लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, मुरादाबाद, नानपारा समेत कई शहरों में खोजबीन की। इस बीच एक अन्य मामले में गिरफ्तार नसीम ने खुलासा किया कि वह सोहराब के साथ अवैध हथियार खरीद में शामिल था। इसी दौरान सूचना मिली कि सोहराब बिधान नगर स्थित एक आईवीएफ क्लिनिक आने वाला है। स्पेशल सेल ने वहां घेराबंदी की और भागने की कोशिश कर रहे सोहराब को दबोच लिया।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार जांच में पता चला है कि आरोपित ने 2005 में भाई की मौत का बदला लेने के लिए कई हत्याएं की। आरोपित 2007 में लखनऊ कोर्ट लाते समय पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। फरारी के बाद वह धीरे-धीरे सदर कैंट थाने का प्रमुख गैंगस्टर बन गया और उप्र के टॉप-10 अपराधियों में शामिल हो गया। जांच में पता चला है कि आरोपित के पर 30 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। इसके अलावा वर्ष 2011 में समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी सैफ हैदर सैफ़ी की हत्या के मामले में भी आरोपित शामिल था। वहीं 2013 में पूर्व भाजपा पार्षद श्याम नारायण पांडे उर्फ पप्पू पांडे की हत्या का भी आरोप है। इतना नहीं 2016 में पूर्व सांसद शफीकुर रहमान बारक के पोते की हत्या में भी आरोपित शामिल था।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार स्पेशल सेल ने 19 नवंबर को कोर्ट में आरोपित को पेश कर तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया है। आरोपित को दिल्ली लाकर आगे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोहराब की गिरफ्तारी से उप्र और दिल्ली में सक्रिय उसके नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा।
———-
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी