
रामगढ़, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर में दहशत फैलाने वाला कुख्यात अपराधी अनिल यादव जेल पहुंचते ही मेडिकली अनफिट हो गया। रामगढ़ पुलिस ने जब कोर्ट में रिमांड लेने के लिए अर्जी डाली तो अनिल यादव की तरफ से मेडिकली अनफिट की अर्जी लगा दी गई। पुलिस अब यह सोच रही है कि जो व्यक्ति चार दिनों के अंदर दो बड़े वारदातों में शामिल रहा, वह अचानक बीमार कैसे पड़ गया। पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करने वाली थी। पूछताछ के बाद उस घटना की सच्चाई सामने आती, जिसमें तीन लड़कियों और दो लड़कों की कार पर उसने गोली चलाई थी। आखिर क्या वजह रही कि अनिल यादव अपने दोस्त मुकेश महतो के साथ दो सितंबर की पूरी रात सड़क पर था। तडके सुबह तीन बजे कल्याणी ढाबा में उसने शराब पी और फिर उसी ढाबे से खाना खाकर निकले लोगों पर गोली चलाकर धौंस जमाया।
अनिल यादव को लगा है पेसमेकर
अनिल यादव ने मेडिकल अनफिट होने का बड़ा कारण कोर्ट में उजागर किया है। उसके अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि अनिल यादव पिछले एक साल से दिल की बीमारी से जूझ रहा है। उसे हार्ट अटैक भी आ चुका है। चिकित्सकों ने उसे पेसमेकर भी लगाया है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि पेसमेकर पर जिंदगी की सांसे गिनने वाला व्यक्ति बड़ा अपराधी है और सरेआम दहशत फैलता है। लोगों पर गोलियां बरसता है और नशे की हालत में अपना आपा खो बैठता है। शराब के नशे में हवा में तमंचा लहराता है। उसकी यह सारी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है।
जेल चिकित्सक ने किया रेफर
जेल चिकित्सक डॉ रविंद्र कुमार ने अनिल यादव की जांच की। उन्होंने बताया है कि अनिल यादव अपनी जेल में रहने के दौरान छाती में दर्द होने की शिकायत की थी। इस दौरान उसे दवा दी गई, लेकिन उसे राहत नहीं मिली। उसने हार्ट अटैक के बारे में भी बताया। तब तत्काल उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में अनिल यादव का ईसीजी कराया गया, लेकिन रिपोर्ट नॉर्मल आया। ईको जांच करने के लिए चिकित्सकों ने रिपोर्ट बनाई है। सदर अस्पताल के बाद उसे रिम्स रेफर किए जाने की संभावना है। जहां हार्ट अटैक से जुड़ी सभी जांच के बाद पुष्टि की जाएगी।
पुलिस ने अनिल यादव का रिमांड मांगा तो उसके अधिवक्ता ने पेशमेकर लगे होने की बात कही। इसके बाद चिकित्सकों में खलबली मच गई। सदर अस्पताल के चिकित्सक और जेल के चिकित्सक ने अनिल यादव के परिजनों से उसकी मेडिकल हिस्ट्री मांगी है। साथ ही उन सभी दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की बात कही है, जिसके तहत अनिल का हृदय आघात से संबंधित इलाज चला है और किस अस्पताल में उसे पेशमेकर लगाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
