Haryana

नूंह में पुलिस मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश काबू

-संगीन अपराधों में वांछित था आरोपी

-मुठभेड़ में बाल-बाल बचे पुलिस टीम के एएसआई

नूंह, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । यहां पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात बदमाश को काबू किया गया है। आरोपी संगीन वारदातों में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में एएसआई बाल-बाल बचे। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को जानकारी दी कि आरोपी से जल्द ही पूछताछ की जाएगी।

जानकारी के अनुसार सीआईए इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में सीआईए टीम को इंदाना रोड पर गश्त के दौरान पता चला कि करीब एक दर्जन लूट, हत्या का प्रयास, गो-तस्करी, अवैध हथियार, हत्या सहित अन्य मामलों में वांछित आरोपी आबिद अपने साथी जाहिद के साथ गो-तस्करी के लिए इस क्षेत्र से निकलेगा। इस सूचना पर पुलिस टीम ने इंदाना रोड पर नाकेबंदी कर दी। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर आरोपी आते हुए नजर आए। वे पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम उनके पीछे लगी। इसी बीच बाइक फिसल गई और वे गिर गए। आरोपियों ने गिरते ही पुलिस पर फायरिंग कर दी। उनकी ओर से की गई फायरिंग में एक गोली एएसआई सूरज की बुलेटप्रुफ जैकेट पर जा लगी। इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बचाव में गोली चलाई। गोली आबिद के पैर में लगी और वह घायल होकर वहीं गिर गया। पुलिस के अनुसार आबित नूंह क्षेत्र में कुख्यात बदमाश है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला, गौ-तस्करी, लूट, आम्र्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और उगाही जैसे 12 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी कई बाद पुलिस से भिडऩे के बाद बचकर फरार हो चुका था। पुलिस मुठभेडृ में आरोपी आबिद का साथी जाहिद हुसैन पुलिस मुठभेड़ में काबू कर लिया गया। घायल आबिद को सीएचसी पुन्हाना में दाखिल कराया गया। उसके बाद उसे शहीद हसन मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड़ रेफर कर दिया गया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top