
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण पूर्वी जिले की स्पेशल स्टाफ और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी भीम महाबहादुर जोरा को ढेर कर दिया। नेपाल के कैलाली जिले के लालपुर निवासी 39 वर्षीय भीम जोरा पर कई राज्यों में हत्या, डकैती और लूटपाट के छह से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे।
दक्षिणपूर्वी जिले पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी के अनुसार, पुलिस को सोमवार देर रात गुप्त सूचना मिली कि वांछित अपराधी भीम जोरा दिल्ली-हरियाणा सीमा पर दिखाई दिया है। यह वही अपराधी था जो मई 2024 में जंगपुरा इलाके में डॉ. पॉल की हत्या और डकैती के मामले में वांछित था।
सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने इलाके में जाल बिछाया। रात करीब 12:20 बजे पुलिस टीम ने भीम जोरा को घेरने की कोशिश की लेकिन उसने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। उसने पुलिस पर छह राउंड गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी पांच राउंड फायर किए। जिनमें भीम जोरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने अत्याधुनिक ऑटोमैटिक पिस्टल, जिंदा कारतूस, तीन खाली खोल और एक बैग जिसमें घर तोड़ने के औज़ार थे, बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मारा गया अपराधी भीम जोरा देशभर में फैले एक गिरोह का सक्रिय सदस्य था और उसके खिलाफ कई राज्यों- दिल्ली, गुरुग्राम, गुजरात और बेंगलुरु में हत्या, डकैती और चोरी के केस दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
