Uttar Pradesh

औरैया आईटीआई प्रधानाचार्य काे लापरवाही और अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी

फोटो

जिलाधिकारी ने नहरों की सफाई और रिन्यूवल सड़कों की गुणवत्ता जांचने के समिति काे दिए निर्देश

औरैया, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गुरुवार को जूम मीटिंग के दौरान जनपद में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए नहरों की सफाई और रिन्यूवल हो रही सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष समिति गठित की है। मुख्य विकास अधिकारी को समिति का नोडल बनाते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को साथ मिलकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य आईटीआई द्वारा आईजीआरएस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही तथा मीटिंग में लगातार अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने एआरएम रोडवेज की कार्यप्रणाली पर भी असंतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि संदर्भों के निस्तारण के बाद भी आवेदकों द्वारा लगातार निगेटिव फीडबैक मिलना चिंताजनक है। उन्होंने निस्तारण की गुणवत्ता सुधारते हुए आवेदकों को संतुष्ट करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने और कार्यक्रम शीघ्र आयोजित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति मामलों पर भी सख्ती दिखाते हुए निर्देश दिया कि दो दिनों के भीतर सभी लंबित आवेदन 100 प्रतिशत पोर्टल पर अपलोड किए जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार