Madhya Pradesh

मीटर रीडिंग में गड़बड़ी करने वाले दो मीटर रीडर की सेवाएं समाप्त, लापरवाही पर 14 को नोटिस जारी

प्रतीकात्‍मक फोटो

भोपाल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । रायसेन वृत्त में विद्युत मीटर रीडिंग के दौरान गड़बड़ी करने वाले 2 मीटर रीडरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही 14 मीटर रीडरों को कार्य में लापरवाही के लिये नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

रायसेन वृत्त के महाप्रबंधक प्रदीप सिंह चौहान ने गुरुवार को बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सिलवानी वितरण केन्द्र के मुआर पाठ सब स्टेशन के मीटर रीडर दीपक जाटव तथा सेवांस्नी सब स्टेशन के मीटर रीडर अंकित सेन की सेवा समाप्त कर दी गई है। साथ ही ऐसे मीटर रीडर जिनका परफॉर्मेंस लक्ष्य के अनुरूप नहीं पाया गया, इन 14 मीटर रीडरों को आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से नोटिस जारी किये गये हैं।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top