ओस्लो, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्वीडन यात्रा पर रवाना होने से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में संक्षिप्त रूप से रुककर वहां की सरकार से मुलाकात की थी। इस मुकालाक के बाद दौरान नॉर्वे ने यूक्रेन को 1.5 अरब नॉर्वेजियन क्रोनर (लगभग 149.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की अतिरिक्त मदद देने की घोषणा की, जिससे यूक्रेन सर्दियों में प्राकृतिक गैस की खरीद कर अपनी बिजली और हीटिंग जरूरतों को पूरा कर सकेगा।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “आज हमें नॉर्वे से ऊर्जा सहायता का एक नया पैकेज मिला है। यह इस साल का तीसरा पैकेज है, जिसकी कुल राशि लगभग 150 मिलियन डॉलर है। सर्दियों में गैस की खरीद के लिए यह मदद अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैंने प्रधानमंत्री जोन्स गाहर स्टोरे को व्यक्तिगत रूप से इस सहायता के लिए धन्यवाद दिया।”
जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने बैठक में नॉर्वे के प्रधानमंत्री को आज हुए रूसी हमले के परिणामों के बारे में अवगत कराया और नॉर्वे की एकजुटता और संवेदना के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हमने यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणालियों और उनके लिए आवश्यक मिसाइलों की जरूरतों पर चर्चा की। साथ ही यह भी बात हुई कि आने वाले सर्द मौसम में यूक्रेन की सुरक्षा को कैसे और मजबूत बनाया जा सकता है।”
इसके अलावा दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग पर भी विस्तृत चर्चा की। इसमें ड्रोन और मिसाइल उत्पादन तथा PURL पहल (Partnership for Ukraine’s Resilience and Longevity) के विस्तार को लेकर सहमति बनी।
जेलेंस्की ने कहा, “हमने यूरोप में इस सप्ताह होने वाली आगामी बैठकों के लिए अपने रुख का समन्वय किया है। हम नॉर्वे की जनता के अत्यंत आभारी हैं, विशेष रूप से उनकी दी गई एयर डिफेंस प्रणालियां और मिसाइलें, जिन्होंने अनगिनत यूक्रेनी नागरिकों की जानें बचाई हैं।”
नॉर्वे की यह नई ऊर्जा सहायता यूक्रेन के लिए ऐसे समय में आई है जब रूस लगातार ऊर्जा अवसंरचना को निशाना बना रहा है, जिससे देश के बिजली तंत्र पर भारी दबाव बना हुआ है।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
