Uttar Pradesh

उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन और उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी जा रही राहत सामग्री

मुरादाबाद, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन व उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स मुरादाबाद मंडल की ओर से शनिवार को पंजाब के बाढ़ प्रभाविताें के लिए राहत सामग्री भेजी गई है।

उन्हाेंने बताया कि राहत सामग्री में मुख्यतः मच्छरदानी, तिरपाल, सेनेटरी पैड्स, गद्दे, दवाईयां, कपड़े, राशन का सामान, सोलर लाइट्स इत्यादि जरुरत का अधिक से अधिक सामान एकत्रित किया गया है। इस दाैरान उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की मंडल अध्यक्ष सुमन मौर्य के निर्देशन में सचिव भानुप्रिया बाधवान सहित संगठन की टीम ने यह सामान एकत्रित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। वहीं पंजाब बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में राहत कार्याें के लिए मुरादाबाद मंडल से स्काउट्स एवं गाइड्स की 20 सदस्यों की टीम भी भेजी गई है, जो वहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेवा कार्य भी करेगी। यह कार्य डीआरएम संग्रह मौर्य, एडीआरएम परितोष गौतम व एसपी तिवारी निर्देशन में किया गया।————-

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top