
जम्मू, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन, जम्मू द्वारा सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष सीनियर डीएसटीई फिरोजपुर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता शाखा प्रधान कॉमरेड हरपाल सिंह ने की। इस दौरान यूनियन सदस्यों ने सीनियर डीएसटीई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके तानाशाही रवैये का विरोध किया। कॉम हरपाल सिंह ने बताया कि एक कर्मचारी का तबादला पूर्व डीएसटीई द्वारा गलत तरीके से किया गया था, लेकिन अब नव-नियुक्त सीनियर डीएसटीई फिरोजपुर द्वारा उस कर्मचारी को ड्यूटी पर लेने से इंकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मामला मंडल मंत्री कॉम शिवदत्त द्वारा उच्च विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है।
हरपाल सिंह ने चेतावनी दी कि जम्मू मंडल में भी ऐसे कुछ अधिकारी हैं जो कर्मचारियों के साथ मनमानी कर रहे हैं, और यूनियन उन पर नज़र रखे हुए है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपनी जागीर समझने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। मंडल अध्यक्ष कॉम शैम्बर सिंह ने कहा कि सीनियर डीएसटीई की धक्केशाही अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि संबंधित कर्मचारी को शीघ्र ड्यूटी पर नहीं लिया गया, तो जम्मू और फिरोजपुर दोनों मंडलों के कर्मचारी एकजुट होकर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने मजदूर विरोधी नीतियों, तानाशाही रवैये और ठेकेदारी प्रणाली को बढ़ावा देने का भी विरोध किया।
इस अवसर पर शाखा सचिव कॉम राजेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष कॉम शैम्बर सिंह, सतिंदर सिंह, अमित केरनी, सोमनाथ, बृजमोहन, मदन कुमार, परविंदर, शशि शेखर, गुलाम अब्बास और संदीप सिंह सहित अन्य यूनियन सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
