HEADLINES

उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल ने “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान में दी सक्रिय भागीदारी

उत्तर रेलवे के कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीआरबी सतीश कुमार

नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल ने बुधवार को महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य व कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” में अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

अस्पताल में आयोजित उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार तथा उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर उनकी उपस्थिति ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य सामुदायिक स्तर पर एनीमिया, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी प्रमुख बीमारियों की जांच और समय पर उपचार सुनिश्चित करना है।

उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रुश्मा टंडन ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य एक मजबूत परिवार और मजबूत राष्ट्र की नींव है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से रेलवे कर्मचारियों, उनके परिवारों और आम जनता को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं और परामर्श उपलब्ध कराए जाएंगे।

अस्पताल इस पहल के तहत विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिनमें निवारक देखभाल, पोषण संबंधी परामर्श और रोग की शीघ्र पहचान पर विशेष जोर दिया जाएगा।

यह पहल भारतीय रेलवे की सामाजिक उत्तरदायित्व भावना और स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top