
झज्जर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ शहर के उत्तरी बाइपास रोड निर्माण का कार्य शीघ्र आरंभ होगा। वेस्ट जुआं ड्रेन को पक्की कर इसके दोनों तरफ रिटेनिंग वॉल निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। रोड इस ड्रेन के दोनों और बनाया जाएग। लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) ने सड़क निर्माण के लिए 97 करोड़ रुपये का एस्टिमेट पास कर दिया है। इसमें से जीएसटी और प्रशासनिक खर्च निकालकर 74 करोड़ का टेंडर लगा दिया गया है। यह टेंडर आठ अगस्त को खुलेगा।
बहादुरगढ़ के उत्तरी बाईपास का निर्माण इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही शुरू होने की संभावना है। पहले सड़क के वही हिस्से बनाए जाएंगे जहां ड्रेन के दोनों ओर रिटेनिंग वाली बन चुकी है। कुल किलोमीटर लंबीड्रेन पर 11 पुल बनेंगे। जिससे आसपास के ग्रामीण रास्तों से संपर्क बना रहेगा।
यह काम पूरा होते ही शहर के लोगों को ‘लगभग उत्तरी बाइपास’ की सुविधा मिल जाएगी। वाहन चालकों को बहुत फायदा होगा। बहादुरगढ़ उत्तरी बाइपास मुख्यमंत्री (मनोहर लाल) की घोषणा की परियोजना है। यह दो चरणों में पूरी की जानी है। प्रथम चरण में आसौदा-खरखोदा रोड से बहादुरगढ़ शहर में नाहरा-नाहरी रोड तक बाइपास बनेगा।
वेस्ट जुआं ड्रेन की चौड़ाई 120 से 160 फीट तक है। ऐसे में बीच में बाकी हिस्से में 60 फीट की ड्रेन के दोनों तरफ आरसीसी की दीवारें बनाई गई हैं और उसके दोनों तरफ सड़क बनेंगी, मगर इस्कान मंदिर के पास करीब 70 फीट तक ड्रेन पर मंदिर परिसर का निर्माण हो रखा है। मंदिर के गर्भ गृह के बाद चहारदीवारी हो रखी है। ड्रेन की जमीन की पैमाइश करने के बाद सिंचाई विभाग की ओर से मंदिर कमेटी को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन दूसरी तरफ मंदिर कमेटी की ओर से तर्क दिया गया था कि मंदिर की जमीन खरीदी गई है। इसकी रजिस्ट्री भी है और इंतकाल भी दर्ज है।
लोक निर्माण विभाग बहादुरगढ़ के कार्यकारी अभियंता अनिल कुमार रोहिल्ला ने कहा कि उत्तरी बाइपास पर 11 पुल और ड्रेन के दोनों तरफ सड़क बनाने के लिए 97 करोड़ का एस्टीमेट लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़क ने मंजूर कर दिया है। इसमें से लगभग 74 करोड़ का टेंडर लगा दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही पुल व सड़क निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
