
जम्मू, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने बुधवार को जम्मू संभाग के डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में सुरक्षा स्थिति और चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियानों की समीक्षा की।
सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों ने तीनों जिलों में एक महीने से अधिक समय से क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाने के लिए कई अभियान चलाए हैं। उत्तरी कमान मुख्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सेना कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने डोडा-रामबन-किश्तवाड़ क्षेत्र में सुरक्षा माहौल और चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियानों की समीक्षा की।———–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
